जुलाई में कारों की बिक्री गिरी, वाणिज्यिक वाहनों की बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2018 | 

नई दिल्ली। पिछले महीने कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में तेजी दर्ज की गई।
सोसाइटी ऑफ इंडियन मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़े से पता चलता है कि जुलाई में यात्री कारों की बिक्री में 0.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और कुल 1,91,979 कार की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल के इसी महीने में कुल 1,92,845 कारों की बिक्री हुई थी।
यात्री वाहनों के उपखंड यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में समीक्षाधीन माह में 8.95 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जोकि 79,092 वाहनों की रही। हालांकि इस दौरान वैन की बिक्री में 2.79 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 19,889 वाहनों की रही।
दूसरी तरफ वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में जुलाई में 29.65 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और कुल 76,497 वाहनों की बिक्री हुई। यह खंड आर्थिक गतिविधियों को मापने का संकेतक है।
समीक्षाधीन माह में तीनपहिया वाहनों की बिक्री में 46.24 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और कुल 60,341 तिपहिया वाहनों की बिक्री हुई।
पिछले महीने दो पहिया वाहनों (मोटरसाइकिल, स्कूटर और मोपेड) की बिक्री में 8.17 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और कुल 18,17,077 वाहनों की बिक्री हुई।
जुलाई में सभी खंडों में कुल 3,97,782 वाहनों का निर्यात किया गया। इसमें 26.01 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
(आईएएनएस)
[@ इन क्रैश कोर्सेज से बनाएं शानदार करियर]
[@ एक ही राशि के जीवन साथी होते है ऐसे, जानिए, रिश्ता बनेगा तो होगा कैसा]
[@ कमाल के उपाय वजन कंट्रोल करने के...]