businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फरवरी 2021 में जेएसपीएल का इस्पात उत्पादन 18 प्रतिशत बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jspl steel production up by 18 percent in february 2021 471707नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के इस्पात उत्पादक, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने फरवरी 2021 में मजबूत उत्पादन और बिक्री दर्ज की है। कंपनी का फरवरी 2021 में इस्पात का उत्पादन 2020 में 5.54 लाख टन की तुलना में 18 प्रतिशत बढ़कर (वर्ष-दर-वर्ष) 6.53 लाख टन हो गया है।

इसके अलावा कंपनी ने शिपमेंट में भी 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। वर्ष 2020 में 4.8 लाख टन की तुलना में इसकी शिपमेंट 5.45 लाख टन तक पहुंच गई है।

कंपनी का शिपमेंट महीने-दर-महीने के साथ प्रति दिन के हिसाब से 6 प्रतिशत कम रहा है, जबकि महीने-दर-महीने के आधार पर शिपमेंट में 4 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है। कंपनी की कुल बिक्री में निर्यात का 26 प्रतिशत हिस्सा रहा है।

जेएसपीएल में प्रबंध निदेशक वी. आर. शर्मा ने एक बयान में कहा, "हम महीने दर महीने लगातार विकास की राह पर हैं और इस वित्तीय वर्ष में किसी भी नए पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) के बिना उत्पादन में वृद्धि करेंगे।"

जेएसपीएल स्टील, बिजली और खनन क्षेत्रों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराती है। दुनिया भर में लगभग 12 अरब डॉलर (90,000 करोड़ रुपये) के निवेश के साथ, कंपनी लगातार आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए अपनी क्षमता को बढ़ा रही है। (आईएएनएस)

[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]