जेके पेपर का मुनाफा 95 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2018 | 

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर 2017 को खत्म हुई तिमाही में पेपर उत्पादक कंपनी जेके पेपर के मुनाफे में 95 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 69.81 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन आय में साल-दर-साल आधार पर 17 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 841.19 करोड़ रुपये रही।
जेके पेपर के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हर्षपति सिंघानिया ने एक बयान में कहा, ‘‘उच्च मात्रा, बेहतर उत्पाद मिश्रण, परिचालन दक्षता, बेहतर कार्यशील पूंजी प्रबंधन और निरंतर कर्ज में कमी ने मिलकर तिमाही आधार पर बेहतर प्रदर्शन में योगदान दिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कागज और बोर्ड की मांग भारत में बढ़ती जा रही है और कंपनी की बेहतर वित्तीय स्थिति को देखते हुए जेके पेपर कार्बनिक और अकार्बनिक क्षेत्र में विकास के अवसरों को देख रहा है।’’
(आईएएनएस)
[@ आपका मनपसंद घर ढूंढने में मदद करेंगे ये 5 एप्स]
[@ जब अंतरंग पलों के दौरान गर्लफ्रेंड बन गई सांप!]
[@ बचपन में ऐसे दिखते थे आपके पसंदीदा स्टार्स]