जेके लक्ष्मी सीमेंट का मुनाफा 8.38 करोड़ रुपये
Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2018 | 

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 की अक्टूबर-दिसंबर (तीसरी) तिमाही के दौरान जेके लक्ष्मी सीमेंट ने 8.38 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है।
कंपनी के मुताबिक, ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी के कारण उसके मुनाफे पर असर पड़ा है, साथ ही शीर्ष अदालत द्वारा राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में साल 2017 के नवंबर से पेट कोक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के कारण भी मुनाफा प्रभावित हुआ है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘आगे डीजल कीमतों में बढ़ोतरी से उत्पादन और लॉजिस्टिक्स की लागत बढ़ी है। 2017 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में ब्याज, मूल्यहास के बाद कर चुकाने से पहले का मुनाफा 12.72 करोड़ रुपये रहा है, जो साल 2016 की समान अवधि में 4.92 करोड़ रुपये थी।’’
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ने बिक्री की मात्रा में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 15 फीसदी की वृद्धि दर हासिल की है।
बिक्री में बढ़ोतरी के बावजूद वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में कंपनी के एबिट्डा (ब्याज, मूल्यहास, कर आदि चुकाने से पहले की कमाई) में केवल 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 108.95 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में यह 97.84 करोड़ रुपये थी।
(आईएएनएस)
[@ शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी]
[@ घर में रखें यह विशेष शंख, खिंची चली आएंगी लक्ष्मी जी ]
[@ गिफ्ट में ना दे ये 10 चीजें, शनिदेव हो जाएंगे नाराज!]