जियो 4जी डाउनलोड स्पीड में जनवरी में अव्वल
Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2018 | 

नई दिल्ली। रिलायंस जियो जनवरी 2018 में 4जी डेटा डाउनलोड की औसत स्पीड चार्ट में अव्वल रहा। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण द्वारा जारी आंकड़ों से यह साफ हुआ है।
इस सूची में वर्ष 2017 के दौरान जियो पूरे साल शीर्ष पर रहा था।
जियो जनवरी 2018 में 21.3 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ सूची में शीर्ष पर था, जबकि एयरटेल की स्पीड 8.8 एमबीपीएस, आइडिया सेल्युलर की 6.8 एमबीपीएस और वोडाफोन की 7.2 एमबीपीएस रही।
(आईएएनएस)
[@ जॉब बदल रहें हैं तो जरूर पढ़े ये]
[@ तिल से जानें लडकियों का स्वभाव]
[@ पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान]