जियो का ‘जियो फुटबाल ऑफर’
Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2018 | 

नई दिल्ली। रिलायंस जियो शुक्रवार आधी रात से जियो फुटबाल ऑफर लांच कर रही है, जिसके तहत सभी जियो ग्राहकों (वर्तमान और नए) को 2,200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा, जो अपने 4जी डिवाइस को 198 रुपये/299 रुपये के प्रीपेड प्लान के तहत 31 मार्च तक या उससे पहले जियो नेटवर्क पर सक्रिय करेंगे।
उद्योग सूत्रों के मुताबिक, उपयुक्त डिवाइसों पर 198/299 रुपये के सफल रिचार्ज के बाद माईजियो एप पर 50 रुपये के कुल 44 वाउचर दिए जाएंगे, जिसे माई जियो एप पर आगे रिचार्ज करने पर भुनाया जा सकेगा।
यह ऑफर उन सभी डिवाइसों के लिए वैध है, जो जियो नेटवर्क पर 15 फरवरी तक या उससे पहले पहली बार सक्रिय होंगे।
(आईएएनएस)
[@ क्या है कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन और इसके नाम से क्यों छूटते हैं पाक के पसीने]
[@ छोटी उम्र में शुरू करना है बिजनेस...तो ध्यान रखें!]
[@ न हिलेगी, न डुलेगी Honda की यह Self Control मोटरसाइकिल]