जियो का प्रति दिन 1 जीबी डेटा 149 रुपये मासिक पर
Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2018 | 

मुंबई। दूरसंचार दिग्गज रिलायंस जियो ने एक और आकर्षक ऑफर ‘हैप्पी न्यू ईयर 2018’ पेश किया है, जिसके तहत 149 रुपये मासिक पर एक जीबी डेटा प्रति दिन दिए जाएंगे। उद्योग सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उद्योग सूत्रों ने बताया कि नया ऑफर मंगलवार (नौ जनवरी) से प्रभावी होगा।
सूत्रों ने कहा, ‘‘एक जीबी पैक्स वाले सभी वर्तमान ग्राहकों को दो अतिरिक्त विकल्प भी दिए जाएंगे। इसके तहत या तो 50 फीसदी अतिरिक्त डेटा या इसी प्लान को दोबारा लेने पर 50 रुपये की छूट शामिल है।’’
उद्योग सूत्रों ने बताया, ‘‘इस तरह से असीमित मासिक पैक (एक जीबी रोजाना) केवल 149 रुपये में उपलब्ध होगा, जो कि उद्योग का सबसे कम टैरिफ है।’’
इसके अलावा कंपनी का फ्लैगशिप 399 रुपये के प्लान के तहत अब 20 फीसदी अतिरिक्त डेटा के साथ दो हफ्तों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी। इसके साथ ही इसकी वर्तमान वैलिडिटी 70 दिनों से बढक़र 84 दिनों की हो जाएगी।
सूत्रों ने बताया, ‘‘अपने ग्राहकों की उच्च डेटा उपभोग को देखते हुए जियो ने 1.5 जीबी रोजाना का पैक लांच किया है, जिसकी कीमत चार रुपये प्रति जीबी है, जो उद्योग में सबसे कम है।’’
(आईएएनएस)
[@ पूजा करते समय ऐसा कभी ना करें, नहीं तो ...]
[@ यहां गोरा बच्चा जन्मा तो मरना तय, जानिए क्यों?]
[@ कुबेर को प्रसन्न करने के लिए करें ये पांच सरल उपाय]