businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जियो ने समुद्र के अंदर नई केबल प्रणाली उतारी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jio launches new submarine cable system 231954मुंबई। रिलायंस जियो इंफोकॉम ने गुरुवार को एशिया-अफ्रीका-यूरोप (एएई-1) समुद्र के अंदर नई केबल प्रणाली को लांच किया। कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘एएई-1 सबसे लंबा 100 जीबीपीएस प्रौद्योगिकी पर आधारित समुद्र के भीतर की केबल प्रणाली है, जो 21 केबल के साथ 25,000 किलोमीटर लंबी है और मार्शिले, फ्रांस से लेकर हांगकांग तक फैली है। इसका विस्तार एशिया से लेकर यूरोप तक है।’’

यह यूरोप, मध्य पूर्व और एशिया के प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की संयुक्त परियोजना है।

कंपनी ने कहा, ‘‘एशिया (हांगकांग और सिंगापुर) में विविध प्वाइंट ऑफ प्रेजेंट्स (पीओपी) और यूरोप (फ्रांस, इटली और ग्रीस) में तीन सामने की तरफ कनेक्टिविटी विकल्प के साथ एएई-1 कैरियर्स और उनके ग्राहकों को अपेक्षित लचीलापन और विविधता प्रदान करेगा।’’

जियो के अध्यक्ष मैथ्यू ओम्मेन ने कहा, ‘‘नई टेराबिट क्षमता और वैश्विक कंटेंट केंद्र व इंटरकनेक्शन प्वाइंट से 100 जीबीपीएस की प्रत्यक्ष कनेक्टिविटी यह सुनिश्चित करेगी कि जियो अपने ग्राहकों को सबसे असाधारण हाई स्पीड इंटरनेट और डिजिटल सेवा अनुभव प्रदान करना जारी रखेगा।’’
(आईएएनएस)

[@ 3दिन में बदलें किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स]


[@ इन चीजों को भूलकर भी सिरहाने नहीं रखें, कर देंगी बरबाद ]


[@ करनी हैं विदेश में पढ़ाई तो जरूर पढ़े]