जियो ने शुरु किया ‘जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग’
Source : business.khaskhabar.com | Apr 05, 2018 | 

मुंबई। रिलायंस जियो ने अपने प्रशंसकों के लिए लाइव मोबाइल गेम जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग की शुरुआत की है जिसके माध्यम से प्रशंसक इनाम जीत सकते हैं।
इसके साथ जियो सात अप्रैल को अपने माई जियो एप पर ‘धन धना धन लाइव’ कार्यक्रम की भी शुरुआत करेगा। यह इंडियन प्रीमियर लीग को कॉमेडी शो के साथ जोड़ेगा। यह शो माई जियो एप पर एक्सक्लूसिवली दिखाया जाएगा। शो जियो और गैर जियो दोनों तरह के उपभोक्तताओं के लिए नि:शुल्क रहेगा।
मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और खेल एंकर समीर कोचर शो को होस्ट करेंगे। जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग देश के सभी स्मार्टफोन यूजर्स खेल सकेंगे। इसे 11 भारतीय भाषाओं में खेला जा सकता है।
जियो एक क्रिकेट सीजन पैक पेश करेगा जिसमें उपभोक्ता अपने मोबाइल पर लाइव मैच देख सकेंगे। यह 51 दिनों के दौरान लगभग हर लाइव मैच को स्ट्रीम करने की ताकत रखेगा। इस पैक में 251 रूपये में 102 जीबी डाटा दिया जाएगा।
(आईएएनएस)
[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष]
[@ राशि के अनुसार करें महादेव की पूजा, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी ]
[@ शर्मनाक: यूपी में वॉर्डन ने इसलिए 70 छात्राओं को किया निर्वस्त्र ताकि...]