businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डेटा में सबसे आगे हैं जियो, एयरटेल : CLSA

Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jio airtel best placed on data surge clsa 84220नई दिल्ली। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल नेटवर्क, स्पेक्ट्रम, फाइबर नेटवर्क और मोबाइल टॉवर के मामले में दूरसंचार क्षेत्र में बेहतर स्थान पर है। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए द्वारा एक विश्लेषण में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

सीएलएसए के विश्लेषण में कहा गया, ‘‘हम मानते हैं कि भारती एयरटेल और रिलायंस जियो स्पेक्ट्रम के मामले में आगे हैं। साथ ही मोबाइल टॉवर, नेटवर्क और फाइबर नेटवर्क के माध्यम से रिलायंस जियो जनवरी 2017 से अपने उपभोक्ताओं को बनाए रखने में सफल रहेगी।’’

इसमें कहा गया है कि हालांकि मेट्रो शहरों में ग्राहक 3जी और 4जी तकनीक को तेजी से अपना रहे हैं, लेकिन इसकी पैठ अभी भी महज 20 फीसदी ही है, इसलिए इसमें विकास की काफी संभावना है।

इस विश्लेषण में आगे कहा गया, ‘‘आनेवाले महीनों में, जियो के मुफ्त वायस और डेटा ऑफर से (दिसंबर तक) ग्राहकों को जोडऩे में सहारा मिलेगा, लेकिन इससे मोबाइल डेटा का उपयोग शुरू होगा तता डेटा बाजार का विस्तार होगा।’’

सीएलएसए ने मोबाइल ग्राहकों की वृद्धि 6 फीसदी दर से बढऩे का अनुमान लगाया है और यह वित्त वर्ष 2016-18 तक 1.2 अरब हो जाएगी और कुल 91 फीसदी लोग इसका इस्तेमाल करेंगे, जबकि गांवों में 65 फीसदी लोग इसे अपनाएंगे।
(आईएएनएस)