एफटीआईएल के जिग्नेश शाह गिरफ्तार
Source : business.khaskhabar.com | Sep 20, 2016 | 
मुंबई। सीबीआई ने मंगलवार को फाइनेंशियल टेक्नोलाजीज ऑफ इंडिया लिमिटेड के
संस्थापक- मालिक जिग्नेश शाह को गिरफ्तार कर लिया। शाह के घर और कार्यालय
सहित नौ जगहों पर छापे मारे गए। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि यह
कार्रवाई शाह पर चल रही जांच के तहत की गई।
अधिकारी के अनुसार निजी कंपनियों द्वारा शेयरों के हस्तांतरण, एफडीआर और
संपत्तियों की खरीद से जुडे महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इनकी
छानबीन की जा रही है।
मार्च 2014 में सीबीआई ने शाह, पूर्व भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के
अध्यक्ष सी.बी. भावे और पूर्व सदस्य केएम अब्राहम और दूसरों पर एमसीएक्स
स्टॉक एक्सचेंज को सेबी (एसईबीआई) द्वारा मंजूरी देने में बरती गई
अनियमितताओं को लेकर प्राथमिक रपट दर्ज कराई थी। इसमें साल 2008 में मुद्रा
कारोबार को अनुमति देने और 2009-10 में लाइसेंस के नीवीनीकरण में
अनियमितता का आरोप है।
कंपनी पर यह आरोप है कि उसने कुछ वित्तीय संस्थानों को दोबारा खरीदने में
प्रतिभूति अनुबंध नियमन अधिनियम ,1956 और दूसरे कानूनों का उल्लंघन किया और
अपनी मान्यता के विस्तार के लिए दिए गए आवेदन में जानबूझकर तथ्य को छिपा
दिया।
सेबी ने इसके साल 2010 में दूसरे क्षेत्रों में व्यापार के अनुरोध को खारिज
कर दिया, लेकिन इसके सेबी-एमएमआईपीएस नियमों के पालन नहीं करने के बाद भी
इसके पंजीकरण का नवीनीकरण कर दिया।
एमसीएक्स-एसएक्स और उसकी कमोडिटी विनिमय
इकाई एमसीएक्स की स्थापना एफटीआईएल द्वारा की गई और सेबी से एक लंबी लडाई
के बाद 2013 में इसके पूर्ण शेयर बाजार संचालन की शुरूआत की।
सीबीआई की मंगलवार की यह कार्रवाई करीब दो महीने बाद मुंबई पुलिस की आर्थिक
अपराध शाखा ने एफटीआईएल से जुडी संपत्तियों के 7000 करोड रूपये से ज्यादा
पाया जाने पर की गई है। इसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने 24 जुलाई को धनशोधन
का एक मामला दर्ज कराया था।
(आईएएनएस)