businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

झंडेवालाज ने लॉन्च किया शुद्ध देशी गोधेनु काऊ बिलोना घी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 jhandewala launched pure desi godhenu cow bilona ghee 711593जयपुर। राजस्थान की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी झंडेवालाज फूड्स लिमिटेड ने उपभोक्ताओं के लिए एक शुद्ध और पारंपरिक उत्पाद लॉन्च किया है। कंपनी ने 'गोधेनु काऊ बिलोना घी' पेश किया है, जो विशेष रूप से देशी राठी गाय के दूध से निर्मित है। इसकी खासियत यह है कि इसे पारंपरिक बिलोना विधि से तैयार किया गया है, जो इसकी शुद्धता और पौष्टिकता को बनाए रखती है। 
कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी), राकेश बी. कूलवाल ने इस उत्पाद के लॉन्च पर कहा कि यह घी उन उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो अपनी सेहत के प्रति सजग हैं और शुद्ध देशी उत्पादों की तलाश में रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ग्राहक इस घी को आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए वे झंडेवालाज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या फिर लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, अमेज़न और फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। 
हाल ही में, झंडेवालाज फूड्स लिमिटेड ने जयपुर के प्रसिद्ध मोती डूंगरी मंदिर में जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी को अपने उत्पादों की एक भेंट समर्पित की। इस अवसर पर राकेश बी. कूलवाल ने स्वामी जी को अपनी पुस्तक 'दी पैशनेट लाइफ वर्कबुक' भी भेंट की। इस समारोह में मंदिर के महंत, कैलाश शर्मा भी उपस्थित थे। - खासखबर नेटवर्क


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]