झंडेवालाज फूड्स की वर्कबुक अब अमेजॉन पर उपलब्ध
Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2024 | 
नमन देशी घी एवं अन्य प्रमुख प्रॉडक्ट्स का उत्पादन भी करती है कंपनी - रामबाबू सिंघल की रिपोर्ट - जयपुर। राज्य की अग्रणी एफएमसीजी कंपनी झंडेवालाज फूड्स लिमिटेड ने अपनी पुस्तक दी पैशनेट लाइफ वर्कबुक को अब अमेजॉन पर उपलब्ध करा दिया है। एमडी राकेश बी. कूलवाल द्वारा लिखित यह बुक पूर्व में प्रकाशित दी पैशनेट लाइफ की उल्लेखनीय सफलता के बाद लॉन्च की गई है।
कूलवाल ने कहा कि दी पैशनेट वर्कबुक पाठकों को सैल्फ असिसमेंट एवं डवलपमेंट का अवसर प्रदान करेगी। नमन देशी घी एवं अन्य उत्पादों की निर्माता यह कंपनी अपने बेहतर प्रॉडक्ट्स के साथ-साथ बुक पब्लिकेशन में भी अपना स्थान बना रही है। यह वर्कबुक अपने विचारों को व्यवस्थित करने और अपनी सोच को नई दिशा देने का एक अनूठा साधन है।
कूलवाल के अनुसार पुस्तक के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन के प्रत्येक पहलू पर गहराई से विचार करने पर बाध्य होंगे, ऐसा हमारा विश्वास है। वर्कबुक को आर्डर करने के लिए अमेजॉन पर जाएं और अपने जीवन की नई शुरूआत करें। - खासखबर नेटवर्क
[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]
[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]
[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]