businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेट एयरवेज ने लिया 15 करोड डॉलर का ऋण

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jet airways takes loan of 15 cr dollarsमुंबई। विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने सोमवार को कहा कि उसने मध्य पूर्व के चार बैंकों से पांच साल की अवधि वाले 15 करोड डॉलर के सिंडिकेटेड ऋण के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ऋण देने वाली इकाइयों में शामिल हैं अबु धाबी कमर्शियल बैंक पीजेएससी, कमर्शियल बैंक इंटरनेशनल पीजेएससी, अहली युनाइटेड बैंक बीएससी और अरब बैंकिंग कॉरपोरेशन बीएससी।

जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रैमर बॉल ने कहा, हमें अपने को पूर्ण सेवा विमानन कंपनी के रूप में फिर से स्थापित करने की जरूरत है। तीन साल में कायाकल्प की योजना के तहत हम मजबूत नींव पर अपना विकास करते रहेंगे।

इस रास्ते पर आगे बढने के लिए यह ऋण काफी मददगार होगा। उल्लेखनीय है कि अबु धाबी की कंपनी एतिहाद एयरवेज पीजेएससी ने एक बडी पूंजी का निवेश कर जेट एयरवेज में 24 फीसदी और जेट प्रीविलेज प्राइवेट लिमिटेड में 50.1 फीसदी हिस्सेदारी ली है।