businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेट एयरवेज ने विनय दूबे को सीईओ नियुक्त किया

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jet airways appoints vinay dube as ceo 220975नई दिल्ली। यात्री विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने विनय दूबे को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया हैं। कंपनी ने बुधवार को यह घोषणा की।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘दूबे की नियुक्ति को कंपनी के निदेशकों के बोर्ड ने अनुमति दे दी है। अब यह नियामकीय मंजूरियों के अधीन है।’’

बयान में कहा गया कि दूबे, जो वर्तमान में डेल्टा एयरलाइंस के एशिया पैसिफिक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे, एयरलाइन के कार्यकारी प्रबंधन दल के प्रमुख भी होंगे।

दूबे ने इस बारे में कहा, ‘‘जेट एयरवेज को भारत के सबसे बड़े प्रीमियम अंतर्राष्ट्रीय करियर के रूप में जाना जाता है। इस शानदार विरासत को मजबूत करने और कंपनी के व्यापारिक लक्ष्यों और इसके व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अपने रणनीतिक भागीदार एतिहाद एयरवेज के साथ संबंधों को गहरा करने की आशा करता हूं।’’
(आईएएनएस)

[@ कुछ हटके हैं ये लोग, जिन्हें देख थम जाएंगी सांसें]


[@ इस वजह से कुंवारी रह जाती है लड़कियां...]


[@ ये दुनिया का सबसे ऊंचा व लंबा कांच से बना ब्रिज]