businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय बाजार को लेकर बहुत उत्साहित है जेसीबी : दीपक शेट्टी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 20, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 jcb is very excited about the indian market deepak shetty 697601ग्रेटर नोएडा । जेसीबी इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक शेट्टी ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार को लेकर जेसीबी बहुत उत्साहित है।

जेसीबी इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक शेट्टी ने कहा, "जेसीबी भारतीय बाजार को लेकर काफी उत्साहित है। हमने साल दर साल 12 फीसद से अधिक की वृद्धि देखी है। सरकार का फोकस बुनियादी ढांचे बाजार पर है। हमने सरकार को साल दर साल न केवल सड़कों, राजमार्गों, रेलवे, आवास, जल से नल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना बल्कि पूरे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास पर निवेश करते देखा है। हमारा मानना है कि सरकारों का फोकस आगे भी जारी रहेगा।"

उन्होंने जेसीबी की बढ़ती मांग का जिक्र करते हुए कहा, "जेसीबी कई तरीकों से विकल्पों पर विचार कर रही है, एक तरीका यह है कि डीजल इंजन को स्वयं देखा जाए। हम इंजन की क्षमता में सुधार कैसे कर सकते हैं। जैसा कि हम 10 से 15 फीसदी के बीच पूर्ण खपत देखते हैं, इसलिए हम ग्राहक की जेब में अधिक पैसा डाल रहे हैं। आप अपने सामने देख सकते हैं कि यह एशिया का पहला हाइड्रोजन बैक लोडर है, इसलिए हम इस नए ईंधन के लिए प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचे के साथ तैयार हैं। चाहे वह हाइड्रोजन हो या इलेक्ट्रिक, क्योंकि 65 फीसद मशीनें ग्रामीण क्षेत्र में काम करती हैं। इसलिए एक बार बुनियादी ढांचा तैयार हो जाने के बाद जेसीबी के पास वैकल्पिक तकनीक के साथ मशीनों का समर्थन करने की तकनीक भी है।"

दीपक शेट्टी ने कहा, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ परियोजना के विजन के बारे में बहुत उत्‍साहित हैं। पिछले 45 वर्षों में जेसीबी ने देश भर में शानदार बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए मशीनों की आपूर्ति की है। विकसित भारत परियोजना का विजन भारतीय क्षमताओं को विकसित करना है ताकि भारतीय ग्राहकों के अलावा पूरे विश्व को मशीनें और उत्पादों की आपूर्ति की जा सके और जेसीबी इसका बेहतरीन उदाहरण है।"

उन्होंने राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण नीति के सवाल पर कहा, "हम सरकार के साथ मिलकर काम करते हैं और कभी-कभी यह बात के बारे में नहीं, बल्कि हमारे काम के बारे में होता है।"

दीपक शेट्टी ने जेसीबी के रोडमैप के बारे में बताया, "हमारे पास 19 उत्पादों जैसी तकनीक है, जिसे हम यूरोप में बेच रहे हैं और जब ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की बुनियादी ढांचा की आवश्यकता होगी और ग्राहक इसकी मांग करेंगे तो जेसीबी इस तकनीक को प्रदान करने के लिए तैयार होगी।"

उन्होंने जेसीबी में नए इनोवेशन के सवाल पर कहा, "मुझे लगता है कि जेसीबी अपने प्रतिद्वंद्वी से अलग है। हम हमेशा इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित करते हैं और हर साल मशीन, नए उत्पादों के साथ आते हैं, जो भारतीय ग्राहकों की बदलती अपेक्षाओं को पूरा करते हैं।"

--आईएएनएस

 

[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]