businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जालान-कालरॉक कंसोर्टियम ने जेट एयरवेज में 350 करोड़ के निवेश की पुष्टि की

Source : business.khaskhabar.com | Sep 30, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jalan kalrock consortium confirms investment of rs 350 crore in jet airways 590164नई दिल्ली। जालान कालरॉक कंसोर्टियम (जेकेसी) ने शुक्रवार को बंद पड़ी विमानन कंपनी जेट एयरवेज का परिचालन फिर से शुरू करने के लिए अदालत द्वारा अप्रूव्ड समाधान योजना के तहत एयरलाइन में अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की।

जेकेसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इसके साथ कंसोर्टियम ने एयरलाइन को फिर से चालू करने के लिए 350 करोड़ रुपए की अपनी कुल वित्तीय प्रतिबद्धता को पूरा कर दिया है। यह जेट एयरवेज का मालिकाना हक संभालने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

इसके अतिरिक्त, कंसोर्टियम ने जेट एयरवेज को फिर से लॉन्च करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। आने वाले दिनों में विशिष्ट लॉन्च तिथि की घोषणा की जाएगी। जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल 2019 को अपना परिचालन बंद कर दिया था।

अपने बयान में कंसोर्टियम ने कहा कि उसने आज एयरलाइन के रिवाइवल के लिए 100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश पूरा कर लिया है।

इस निवेश के साथ जेकेसी ने अब अदालत द्वारा अप्रूव्ड समाधान योजना के अनुसार 350 करोड़ रुपये की अपनी कुल वित्तीय प्रतिबद्धता पूरी कर ली है, और प्रतिष्ठित एयरलाइन का नियंत्रण लेने के लिए जेकेसी की सभी प्रतिबद्धताएं अब पूरी हो गई हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइन को पुनर्जीवित करने की उनकी रणनीति अपरिवर्तित बनी हुई है और नए प्रमोटर 2024 में एयरलाइन के संचालन को फिर से शुरू करने के लिए दृढ़ हैं। जेट एयरवेज की लॉन्च तिथि के बारे में अधिक जानकारी आगामी सप्ताहों में बताई जाएगी।
(आईएएनएस)

[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]