businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जयपुर-जोधपुर के बीच शुरू हुई हवाई यात्रा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jaipur jodhpur between started air travel 97786जोधपुर। लंबे समय के इंतजार के बाद जयपुर-जोधपुर के बीच शुरू हुई हवाई यात्रा ने दोनों शहरों की दूरी को कम कर दिया है। पांच साल बाद मंगलवार से स्टेट एविएशन की इंटर कनेक्टिविटी पॉलिसी के तहत जयपुर से जोधपुर के अलावा उदयपुर के बीच सुप्रीम एयरलाइंस की नौ सीटर फ्लाइट शुरू हो गई। जयपुर व जोधपुर के बीच इससे पहले फरवरी 2011 तक किंगफिशर फ्लाइट का संचालन होता था। जोधपुर में सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत ने खुशी का इजहार किया और कहा कि अब शहर की जनता को इस हवाई यात्रा से कम समय में जयपुर जाने और आने की सुविधा मिलेगी। शेखावत ने कहा कि जोधपुर शहर के विस्तार के बाद यहां मेट्रो की सुविधाओं की जरूरतें बढ़ गई हैं और ऐसे में नई हवाई सेवा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। इसके अलावा आगामी दिनों में शहर के लिए और भी सुविधाओं में विस्तार किया जायेगा। शहर के मेयर घनश्याम ओझा ने नई हवाई सेवा शुरू करने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया है ।

कितना रहेगा फायदेमंद
इंटर कनेक्टिविटी पॉलिसी के तहत इस यात्रा का किराया करीब 3,400 रुपए तक है। ये फ्लाइट जयपुर से सुबह 10:15 बजे उड़ान भरकर 11:30 बजे जोधपुर आएगी। वापसी में 11:50 बजे उड़ान भरकर दोपहर करीब 1:10 बजे जयपुर पहुंचेगी। ऑनलाइन बुकिंग तीन दिन बाद से शुरू होगी। जोधपुर एयरपोर्ट के निदेशक एसके सिंह ने बताया कि कॉमर्शियल रन 11 अक्टूबर से होगा। एयरपोर्ट पर इसका काउंटर लगाया गया है। स्टेट एविएशन विभाग के निदेशक कैप्टन केसरीसिंह का कहना है कि पैसेंजर का रुझान बढ़ा तो बड़े विमान का संचालन व किराए में राहत मिलेगी।