आईटेल मोबाइल ने 5,390 रुपये में ‘विश ए21’ लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2017 | 

नई दिल्ली। चीनी मोबाइल निर्माता ट्रांसन होल्डिंग्स की कंपनी आईटेल मोबाइल ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन ‘विश ए21’ लांच किया, जिसकी कीमत 5,390 रुपये रखी गई है।
आईटेल मोबाइल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘यह फोन समान मूल्य वाले बेसिक इंट्री लेवल के 4जी स्मार्टफोन से कहीं बेहतर स्पेशिफिकेशन और क्षमताओं से लैस है।’’
यह फोन 4जी/वीओएलटीई और वीआईएलटीई (वीडियो ओवर एलटीई) क्षमता से लैस है। यह एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 1 जीबी रैम के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वैडकोर प्रोसेसर लगा है। साथ ही 8 जीबी स्टोरेज है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
(आईएएनएस)
[@ इन 10 टोटकों से रहेंगे आजीवन स्वस्थ, नहीं पडेंगे बीमार ]
[@ महाभारत की ये बातें कर देंगी आपको हैरान]
[@ संकेत जो बताएं- She Likes You...]