आइटेल मोबाइल, वोडाफोन का फीचर फोन पर बंडल ऑफर
Source : business.khaskhabar.com | Aug 26, 2017 | 

नई दिल्ली। हाई-परफॉरमेंस और वैल्यू-ऐडेड फोन के लिए मशहूर ब्रांड आइटेल ने वोडाफोन के साथ मिलकर शुक्रवार को अपने आइटेल फीचर फोनसेटों पर एक आकर्षक बंडल ऑफर पेश करने की घोषणा की है।
इस पेशकश के तहत उपभोक्ताओं को ब्रांड के सभी फीचर फोनों पर 900 रुपये तक का गारंटीड कैशबैक प्राप्त करने का मौका मिलेगा। यह ऑफर 25 अगस्त से वोडाफोन के नए और वर्तमान सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा।
आइटेल मोबाइल का कोई भी फीचर फोन खरीद कर यह ऑफर ऐक्टिवेट किया जा सकता है। नया फोन खरीदने के बाद उपभोक्ताओं को वोडाफोन से एक कैलेंडर माह में 100 रुपये या अधिक का रिचार्ज करना होगा और उन्हें वोडाफोन से 50 रुपये के रिचार्ज के बराबर टॉकटाइम मिलेगा।
वोडाफोन के नए और वर्तमान, दोनों प्रकार के ग्राहक 18 महीनों की अवधि के लिए इस कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सकेंगे, इस तरह कुल कैशबैक 900 रुपये का हो जाएगा- यानी की एक नए हैंडसैट की कीमत के बराबर।
आइटेल मोबाइल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने कहा, ‘‘वोडाफोन के देशव्यापी नेटवर्क और हमारी उत्कृष्ट मोबाइल फोन रेंज के साथ मिल जाने से हमें यकीन है कि इस पहल को बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी और फीचर फोन सैगमेंट में हमारी अग्रणी स्थिति और अधिक मजबूत होगी।’’
वोडाफोन इंडिया के एसोसिएट निदेशक (उपभोक्ता कारोबार) अवनीश खोसला ने कहा, ‘‘इस सहभागिता से हमारे मौजूदा और संभावित ग्राहकों को नया मोबाइल खरीदने पर बहुत फायदा होगा।’’
भारत में आइटेल के फीचर फोन 800 रुपये की कीमत से शुरू होते हैं और संभावित आइटेल उपभोक्ता 25 अगस्त से 31 अक्टूबर तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।(आईएएनएस)
[@ लड़की का पीछा करने से होते है ये 6 भारी नुकसान]
[@ चमत्कार! दिन में 3 बार रूप बदलती है ये प्रतिमा]
[@ 21 को होंगे शनि वक्री, कुछ राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, कुछ का बंटाधार ]