businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेजन पर लाइव आईटेल ए70 की सेल, कीमत सिर्फ 7,299 रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2024 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 itel a70 sale live on amazon price only rs 7299 610545नई दिल्ली ।  सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड आईटेल ने बुधवार को मेमोरी फ्यूजन के जरिए 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ देश का पहला फोन सिर्फ 7,299 रुपये में लॉन्च किया। इसे 2024 में कंपनी का एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

'आईटेल ए70' की सेल एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर 5 जनवरी से एक्साइटिंग बैंक ऑफर्स के साथ शुरू हो चुकी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कस्टमर्स अमेजन से स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।

256 जीबी प्लस 12 जीबी वैरिएंट 7,299 रुपये में उपलब्ध है जबकि 64 जीबी वैरिएंट की कीमत सिर्फ 6,299 रुपये है।

इसके अलावा, 128 जीबी वैरिएंट 800 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ 6,799 रुपये में उपलब्ध है, जिसके चलते फाइनल कीमत सिर्फ 5,999 रुपये है।

आईटेल ए70 चार शानदार कलर्स फील्ड ग्रीन, एज़्योर ब्लू, ब्रिलियंट गोल्ड और स्टारलिश ब्लैक में आता है।

कंपनी ने कहा, यह कदम उनकी ए-सीरीज लाइनअप में रणनीति का प्रतीक है, जो खासतौर से स्टोरेज सोल्यूशन की मांग को पूरा करता है।

अपनी बड़ी मेमोरी के साथ, 'आईटेल ए70' बड़े 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें डायनेमिक बार निर्बाध यूजर इंटरफेस प्रदान करता है।

स्मार्टफोन दो अन्य वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 12 जीबी (4 प्लस 8) रैम कॉन्फ़िगरेशन के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी (4 प्लस 8) रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है।

आईटेल का नया लॉन्च शानदार मेमोरी एक्सपीरियंस देगा, जो 'आईटेल ए70' को सेगमेंट में एक अग्रणी और उद्योग में एक नया बेंचमार्क स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, जो टाइप-सी चार्जिंग द्वारा समर्थित लंबे समय तक चलता है।

आईटेल इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा, "2024 में भी हम शानदार फीचर्स, स्टाइलिश एस्थेटिक और कटिंग-एज टेक्नोलॉजी द्वारा इनोवेशन को पेश की अपनी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।''

उन्होंने कहा, ''आईटेल ए70 स्मार्टफोन का लॉन्च हमारे दूरदर्शी दृष्टिकोण का एक प्रमाण है, जिसमें इंडस्ट्री-लीडिंग 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम और डायनामिक बार टेक्नोलॉजी के साथ एक आकर्षक 6.6 इंच का डिस्प्ले है। हम लगातार आगे बढ़ रहे टेक लैंडस्केप में परफॉर्मेंस और वैल्यू के लिए नए मानक स्थापित करते हुए, एक बार फिर एंट्री-लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में हलचल मचाने के लिए उत्साहित हैं।''

इंटरैक्टिव डायनामिक बार कार्यक्षमता बुद्धिमान सूचनाएं प्रदान करती है जो यूजर के अनुभव को सहजता से बढ़ाती है जैसे फोन कॉल के दौरान अलर्ट, चार्जिंग के लिए अपडेट और फेस अनलॉक।

डायनामिक बार व्यूइंग एरिया को बाधित किए बिना नोटिफिकेशन के लिए स्क्रीन स्पेस को मैनेज करता है। इसका शानदार डिजाइन यूजर्स के फोकस से समझौता किए बिना, इंफॉर्मेशन डिलिवरी और इंटरफेस के बीच संतुलन बनाए रखते हुए समय पर अलर्ट सुनिश्चित करता है।

ए70 में सेगमेंट-लीडिंग 13एमपी एचडीआर रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल एआई सेल्फी कैमरा है, जो यूजर्स को कम रोशनी में भी शानदार फोटो क्लिक करने में मदद करने के लिए एडवांस फीचर्स से समर्थित है।

फोन फेस रिकॉग्निशन और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है, जो सिक्योरिटी की एक अतिरिक्त परत जोड़ता है।

--आईएएनएस


[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]