आईटीसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ 10.5 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2016 | 

कोलकाता। सिगरेट से लेकर एफएमसीजी तक का कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि 30 सितंबर, 2016 को समाप्त हुई तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 10.5 फीसदी बढक़र 2,500.03 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 2,262.50 करोड़ रुपये था।
आलोच्य तिमाही में संचालन से कुल आय 13,616.61 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 12,611.29 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘जुलाई-सितंबर की तिमाही में सिगरेट से 8,528.47 करोड़ रुपये की आय हुई, जो पिछले साल की तुलना में 7.09 फीसदी अधिक है। पिछले साल की समान अवधि में यह कमाई 7,963.10 करोड़ रुपये थी। भारत में सिगरेट व्यवसाय पर लगातार दबाव के कारण आलोच्य अवधि में सिगरेट से आय में कोई खास प्रगति नहीं देखी गई।’’
होटल, पेपरबोर्ड, पेपर, पैकेजिंग तथा कृषि कारोबार से कुल 3,508.81 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 3,464.78 करोड़ रुपये था।
(आईएएनएस)