businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में आईफोन प्रोडक्शन 10 अरब डॉलर के पार, निर्यात में भी बना रिकॉर्ड

Source : business.khaskhabar.com | Nov 26, 2024 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 iphone production in india crosses $10 billion record set in exports too 685527नई दिल्ली । केंद्र सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम के समर्थन के कारण देश में आईफोन का उत्पादन चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2025) के पहले सात महीने में बढ़कर 10 अरब डॉलर हो गया है। यह जानकारी केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दी गई।  

जानकारी के मुताबिक, एप्पल द्वारा इस साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच किए गए 10 अरब डॉलर के उत्पादन में से करीब 7 अरब डॉलर के आईफोन का निर्यात किया गया है।

वित्त वर्ष 2024 में भारत में कुल 14 अरब डॉलर के आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग हुई थी। इसमें से 10 अरब डॉलर से अधिक के आईफोन का निर्यात किया गया था।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह स्मार्टफोन पीएलआई योजना के लिए 7 महीनों में एक और मील का पत्थर है।

मंत्री ने बताया कि इस दौरान एप्पल द्वारा कुल 10 अरब डॉलर के आईफोन का प्रोडक्शन किया गया है। इसमें से 7 अरब डॉलर का निर्यात किया गया है। आईफोन निर्यात को मिलाकर समीक्षा अवधि में भारत से कुल 10.6 अरब डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात हुआ है।

केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने आगे कहा कि एप्पल इकोसिस्टम ने पिछले चार वर्षों में 1,75,000 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। इसमें 72 प्रतिशत से अधिक रोजगार महिलाओं को मिला है।

इंडस्ट्री डेटा के मुताबिक, कैलिफोर्निया स्थित टेक दिग्गज ने चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में भारत से 60,000 करोड़ रुपये (लगभग 7 अरब डॉलर) के आईफोन का निर्यात किया है। अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में कंपनी ने हर महीने लगभग 8,450 करोड़ रुपये (लगभग 1 अरब डॉलर) के आईफोन का निर्यात किया है।

कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कहा, "जुलाई-सितंबर की अवधि में एप्पल ने भारत में अब तक का सबसे अधिक राजस्व का रिकॉर्ड बनाया है। हम भारत में जो उत्साह देख रहे हैं, उससे हम उत्साहित हैं। यह वर्ष एप्पल के लिए असाधारण रहा है।"

आईफोन की बढ़ती मांग के कारण वित्त वर्ष 24 में एप्पल की आय सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 66,700 करोड़ रुपये रही है। इस दौरान कंपनी ने 2,746 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

--आईएएनएस

 

[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]