businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईफोन 14 सीरीज की मांग अपने पूर्ववर्ती से अधिक होने की संभावना : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 iphone 14 series demand likely to be higher than its predecessor report 519478सैन फ्रांसिस्को । टेक दिग्गज एप्पल की बहुप्रतीक्षित और आगामी आईफोन 14 सीरीज की मांग चीन में आईफोन 13 सीरीज से ज्यादा रहने की उम्मीद है।

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, विश्वसनीय एप्पल विश्लेषक मिंग-ची कू द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि आपूर्तिकर्ता और खुदरा विक्रेता पहले अपेक्षित आईफोन 14 इकाइयों के लिए काफी अधिक जमा राशि का भुगतान कर रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ क्षेत्रों में जमा राशि दोगुनी है।

कंपनी सितंबर में अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन- आईफोन 14, 14 प्रो, 14 मैक्स और 14 प्रो मैक्स लॉन्च करने की संभावना है।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन 14 और प्रो मॉडल 6.1 इंच स्क्रीन के साथ आएंगे, जबकि मैक्स और प्रो मैक्स मॉडल 6.7 इंच स्क्रीन से लैस होंगे।

हालांकि, टेक दिग्गज इस साल 5.4-इंच आईफोन मिनी को बंद कर सकते हैं।

इस बीच, एक अन्य रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि इसका प्रो वर्जन बेहतर स्क्रीन रिफ्रेश रेट के कारण 'ऑलवेज ऑन डिस्प्ले' के साथ आ सकता है।

जबकि आईफोन 13 प्रो सीरीज एक प्रोमोशन डिस्प्ले के साथ आई थी जिसमें 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट था, ऐसा लगता है कि इस साल के आईफोन 14 प्रो मॉडल में कुछ अपग्रेड के साथ इस डिस्प्ले तकनीक की भी सुविधा होगी।

आईफोन 13 प्रो सीरीज में एलटीपीओ पैनल थे, जिनमें वेरिएबल रिफ्रेश रेट थे, जो बेहतर पावर एफिशिएंसी के लिए अनुमति देते थे।

--आईएएनएस

[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]


[@ IPL : कोहली-एबी के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, ये हैं...]


[@ हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री]