आईओसी का मुनाफा दोगुना बढक़र 7883 करोड़ रुपये
Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2018 | 

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में खत्म हुई तीसरी तिमाही के दौरान सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) के मुनाफे में पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि की तुलना में दोगुना की बढ़ोतरी हुई है और यह 7,883.22 करोड़ रुपये रहा।
पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 3,994.91 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।
क्रमिक आधार भी समीक्षाधीन तिमाही में तेल विपणन कंपनी (ओएमसी) के मुनाफे में तेज वृद्धि दर्ज की गई है। इसकी पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,696 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने अपने निदेशक मंडल की बैठक के बाद शेयर बाजार में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में आईओसी का कुल राजस्व बढक़र 1,30,865 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,15,630 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी सकल रिफाइनरी मार्जिन (जीआरएम) में वृद्धि दर्ज की, जो कि प्रति बैरल कच्चे तेल को पेट्रोलियम उत्पादों में बदलने पर मिलने वाले मार्जिन को कहते हैं। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान जीआरएम 8.28 डॉलर प्रति बैरल रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान यह 7.36 डॉलर प्रति बैरल था।
(आईएएनएस)
[@ अनोखी जानकारी, जो शायद ही जानते होंगे आप
]
[@ यहां बहन सेहरा बांध, ब्याह कर लाती है भाभी]
[@ चमकती दमकती स्किन ,घरेलू उपाय]