नई दिल्ली। छोटे निवेशकों के लिए आईपीओ में निवेश करना आने वाले दिनों में
आसान हो सकता है क्योकि बाजार विनियामक आईपीओ में निवेश के लॉट की साइज को
कम करने पर विचार कर रहा है। जानकारी के अनुसार, भारतीय प्रतिभूति और
विनिमय बोर्ड (सेबी) इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ में निवेश की न्यूनतम
रकम 15,000 रुपये से कम करके 7,500 रुपये करने के संबंध में विचार कर रहा
है। जानकार बताते हैं कि अगर ऐसा होता है तो छोटे निवेशक या जिनकी आय कम है
वो भी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच पाएंगे। वर्तमान में आईपीओ
में एक लॉट में निवेश की न्यूनतम रकम 15,000 रुपये है।[@ मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला... ]
[@ टीवी की इशिता को लगी गोली, रो पड़े फैंस]
[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]