businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंटेक्स 5 साल में 500 करोड़ रुपये निवेश करेगी : राजीव जैन

Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 intex to invest 500 crores in 5 years rajiv jain 213547नई दिल्ली। देश की अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी इंटेक्स टेक्नोलॉजीज ग्रेटर नोएडा में एक विनिर्माण संयंत्र लगाने वाली है, जिसमें पहले साल 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और अगले पांच साल में 500 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

इस संयंत्र से कंपनी हर साल 20 लाख मोबाइल फोन निर्मित होंगे और पहले साल ही 1,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

इंटेक्स टेक्नोलॉजीज के निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी राजीव जैन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ‘‘ग्रेटर नोएडा में कंपनी 20 एकड़ जमीन पर अपना संयंत्र निर्मित करेगी। यहां पहले साल 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और अगले पांच साल में कंपनी 500 करोड़ रुपये निवेश की योजना है।’’

राजीव जैन ने कहा, ‘‘पहले साल में 100 करोड़ रुपये के निवेश से काम शुरू किया जाएगा, जिससे करीब 1,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस संयंत्र में फिलहाल मोबाइल फोन के निर्माण पर फोकस किया जाएगा। इसमें फीचर फोन और स्मार्टफोन शामिल हैं।’’

मेक इन इंडिया अभियान के जोर पकडऩे पर जैन ने कहा कि इंटेक्स पहले से ही देश में निर्माण पर जोर देता रहा है और यही वजह है कि 31 मार्च 2016 तक, कंपनी के पास पांच विनिर्माण इकाइयां थीं। जम्मू और बद्दी में एक-एक, नोएडा में तीन, जो चीन और भारत से प्राप्त घटकों को असेंबल करती है। कंपनी वर्तमान में नोएडा में छठी निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए काम कर रही है। जम्मू संयंत्र में जहां प्रतिवर्ष एक लाख टेलीविजन का उत्पादन किया जा रहा है वहीं बद्दी में स्पीकर का निर्माण होता है।

वर्ष 1996 में शुरू हुई इंटेक्स टेक्नोलॉजीज आज मोबाइल हैंडसेट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और आईटी एसेसरीज श्रेणी में प्रमुख खिलाडिय़ों में शामिल है। ये ब्रांड मोबाइल हैंडसेट, मोबाइल एसेसरीज, मल्टीमीडिया स्पीकर, एलईडी टीवी और वॉशिंग मशीन से लेकर कपड़े तक 16 उत्पाद श्रेणियों का एक पोर्टफोलियो रखता है।

इंटेक्स ने 2007 में मोबाइल हैंडसेट व्यापार में प्रवेश किया और 2012 में इंटेक्स ने ब्रांडेड स्मार्टफोन्स बेचने शुरू किए। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स डोमेन में इसका प्रवेश 2006 में हुआ और 1996 में आईटी एक्सेसरीज में प्रवेश हुआ। कंपनी के कंज्यूमर ड्यूरेबल उत्पादों में एलईडी टीवी, सेमी ऑटोमोटिव वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, डीवीडी प्लेयर आदि शामिल हैं। इंटेक्स मल्टीमीडिया स्पीकर, यूपीएस, मोबाइल पावर बैंक, डेटाकार्ड, हेडफोन, कीबोर्ड और शॉर्ट सर्किट संरक्षण यूनिट जैसे आईटी एसेसरी प्रोडक्ट भी बेचता है।

आईडीसी मंथली मोबाइल ट्रैकर के मुताबिक कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 2012 के 1.1 फीसदी से बढक़र वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 12.5 फीसदी हो गई। यह वृद्धि बेचे गए हैंडसेट की संख्या के आधार पर है। वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी ने 2.94 करोड़ हैंडसेट बेचे और पिछले पांच वर्षों में हैंडसेट की बिक्री लगभग 119 फीसदी के सीएजीआर से बढ़ी है।
(आईएएनएस)

[@ आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें.... ]


[@ शनिवार को भूलकर भी नहीं लाएं घर में ये 10 चीजें]


[@ यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा]