इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने शक्तिशाली ‘एलीट ई7’ लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2017 | 

नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने गुरुवार को ‘एलीट ई7’ लांच करने की घोषणा की जो केवल 7,999 रुपये में उच्चस्तरीय स्पेसिफिकेशंस के साथ उपलब्ध होगा।
‘एलीट ई7’ में 5.2 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले है जो 2.5डी कव्र्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आएगा।
इसमें 3 जीबी रैम, 1.2 गीगाहट्र्ज और 64 बिट का क्वैड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है।
इंटेक्स टेक्नॉलजीज की निदेशक और व्यापार प्रमुख निधि मार्कंडेय ने एक बयान में कहा, ‘‘‘एलीट ई7’ के साथ हमने विविध उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत किया है और समय से आगे रहे हैं और समझदार उपभोक्ताओं को हम बेहतरीन उत्पाद मुहैया कराते हैं।’’
‘एलीट ई7’ अमेजन पर उपलब्ध है। इसमें 13 मेगापिक्सल का पिछला एफ कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सल का अगला सेल्फी कैमरा है। इसकी बैटरी की क्षमता 4020 एमएएच है।
(आईएएनएस)
[@ यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल]
[@ इस फोटोशूट में छा गईं काइली मिनॉग ]
[@ घरेलू उपचार:त्वचा में जागेगी जवानी की चमक ]