businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में 1,100 करोड़ रुपये का ताजा निवेश करेगी इंटेल

Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 intel will invest rs 1100 crore in india 226174बेंगलुरु। दुनिया की अग्रणी चिप निर्माता कंपनी इंटेल कॉरपोरेशन बेंगलुरु में अपने शोध और अनुसंधान केंद्र (आर एंड डी) के विस्तार के लिए 1,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

इंटेल इंडिया के महाप्रबंधक निवरुति राय ने भारत में कंपनी के निवेश और विस्तार योजनाओं को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम भारत में अपनी विस्तार योजनाओं के तहत बेंगलुरु में अपने आगामी आर एंड डी सेंटर में 1,100 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’’

इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खडग़े भी उपस्थित थे।

(आईएएनएस)

[@ इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग]


[@ दरवाजे तोड़ने वाले दया शेट्टी के पास है यह दमदार बाइक]


[@ Girlfriend को करें इन बातों से Impress]