businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंटेल ने भारतीय मूल के उद्यमी का AI स्टार्टअप खरीदा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 intel acquires ai start up run by indian origin entrepreneur 68237सैन फ्रांसिस्को। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में बड़ा धावा बोलते हुए चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल ने केलिफोर्निया की सैनडियागो स्थित स्टार्ट अप नेर्वाणा सिस्टम्स को खरीद लिया है, जिसे एक भारतीय मूल के उद्यमी ने शुरू किया था।

इस सौदे की रकम का कंपनी ने हालांकि खुलासा नहीं किया है। लेकिन री/कोड रिपोर्ट के मुताबिक सॉफ्टवेयर क्षेत्र की इस बड़ी कंपनी ने क्वॉलकॉम के पूर्व रिसर्चर नवीन राव से नेर्वाणा को खरीदने के लिए 40 करोड़ डॉलर से अधिक की रकम चुकाई है।

इंटेल के डेटा सेंटर समूह के कार्यकारी उपाध्यक्ष डियाने ब्रेयंट ने बताया, ‘‘हम नेर्वाणा की सॉफ्टवेयर विशेषज्ञता का प्रयोग इंटेल के मैथ केरनाल लाइब्रेरी में करेंगे। नेर्वाणा का इंजन इंटेल के एआई पोर्टफोलियो को बढ़ाएगा।’’

इंटेल का प्रोसेसर करीब 97 फीसदी सर्वरों में इस्तेमाल होता है। इंटेल का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोसेसर जेनोन प्रोसेर ई5 है।