businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फीड के लिए नए फुल-स्क्रीन मोड का परीक्षण कर रहा इंस्टाग्राम

Source : business.khaskhabar.com | Jun 17, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 instagram testing new full screen mode for feed 518072सैन फ्रांसिस्को । प्लेटफॉर्म पर कंटेंट को अधिक खोज योग्य और इमर्सिव बनाने के उद्देश्य से, मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम अपने फीड और एक अपडेटेड नेविगेशन बार के लिए एक नए फुल-स्क्रीन मोड का परीक्षण कर रहा है।

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के प्रवक्ता सीन किम के अनुसार, परीक्षण, जिसे 'सीमित संख्या में लोगों' के लिए शुरू किया गया है, टिकटॉक के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए मंच का नवीनतम प्रयास है।

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि यदि आप उस समूह का हिस्सा हैं, तो आप अपने फीड के माध्यम से स्क्रॉल करते हुए लगभग पूरी स्क्रीन पर वीडियो देख पाएंगे (नेविगेशन बार अभी भी उनके नीचे दिखाई देगा)।

कंपनी इससे पहले फीड पर फुल स्क्रीन के साथ एक्सपेरिमेंट कर चुकी है।

इसने मुख्य नेविगेशन बार को भी सबसे नीचे छोड़ दिया, जबकि कंपनी का कहना है कि वह वहां पोस्ट या संदेश बनाने के लिए शॉर्टकट का परीक्षण करने की योजना बना रहा है।

--आईएएनएस


[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]