सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम अब अपने नए यूजर्स से अकाउंट बनाने के दौरान जन्म की तारीख पूछेगा। इससे पहले इंस्टाग्राम यूजर्स से साइन इन के दौरान इस बात की पुष्टि की जाती थी कि वे 13 या उससे अधिक उम्र के हैं या नहीं, लेकिन जन्मतिथि नहीं पूछी जाती थी।[@ प्रेग्नेंसी में नारियल पानी खास लाभकारी ]
[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]
[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]