businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंस्टाकार्ट 250 कर्मचारियों की करेगा छंटनी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 14, 2024 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 instacart will lay off 250 employees 618878सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका स्थित ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी इंस्टाकार्ट ने पुनर्गठन योजना के तहत अपने वैश्विक कार्यबल के लगभग 7 प्रतिशत यानी 250 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है।

यह घोषणा तब हुई जब कंपनी ने चौथी तिमाही की आय दर्ज की, जो लगभग अपेक्षाओं के अनुरूप थी।

इंस्टाकार्ट ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) को एक फाइलिंग में कहा, ''पुनर्गठन योजना में लगभग 250 कर्मचारियों की कटौती शामिल है, जो 31 जनवरी, 2024 तक कंपनी के वैश्विक कार्यबल का लगभग 7 प्रतिशत है, इनमें से अधिकांश कटौती 31 मार्च, 2024 तक होने की उम्मीद है।''

कंपनी का अनुमान है कि पुनर्गठन योजना के संबंध में गैर-आवर्ती शुल्कों में लगभग 19 से 24 मिलियन डॉलर खर्च होंगे, जो मुख्य रूप से कर्मचारी ट्रांजीशन और सेवरेन्स पेमेंट्स और कर्मचारी लाभों के लिए कैश एक्सपेंडिचर से संबंधित हैं।

इंस्टाकार्ट के अनुसार, छंटनी का उद्देश्य प्रबंधन और एक संगठनात्मक संरचना बनाना है, साथ ही रोकू, गूगल ऐड्स और अन्य पर विज्ञापन प्रयासों जैसे प्रमुख प्रोजेक्ट्स पर टीमों को केंद्रित करना है।

मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) आशा शर्मा ने भी कंपनी को 1 मार्च, 2024 से अपने पद से इस्तीफा देने की सूचना दी। कंपनी की इस समय नए सीओओ को नियुक्त करने की कोई योजना नहीं है।

इसकी वेबसाइट के अनुसार, इंस्टाकार्ट के खरीदार और ड्राइवर 85,000 से ज्यादा सुपरमार्केट और अन्य रिटेलर्स से 5,500 से ज्यादा शहरों में किराने का सामान पहुंचाते हैं। कोविड-19 के प्रकोप के दौरान बिजनेस में वृद्धि हुई, क्योंकि लोग सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचे।

--आईएएनएस

[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]