RBS ने इंफोसिस को झटका, बैंक प्रोजेक्ट हुआ रद्द
Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2016 | 

नई दिल्ली। इंफोसिस में काम करने वालों के लिए बुरी खबर है। ब्रेक्जिट की
वजह से रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड आरबीएस ने बैंक प्रोजेक्ट रद्द कर दिया है।
इंफोसिस ने बयान जारी कर कहा कि इंफोसिस डब्ल्यूएंडजी टेक्नॉलजी, ऐप्लिकेशन
डिलीवरी और टेस्टिंग सर्विस पार्टनर था। अब इस फैसले के बाद 3000
कर्मचारियों पर इसका असर पड़ेगा।
दरअसल, इंफोसिस और आईबीएम को 5 साल के लिए
30 करोड़ यूरो का आरबीएस का प्रोजेक्ट मिला था और इस प्रोजेक्ट से इंफोसिस
को 20 करोड़ यूरो मिलने थे। अब यह प्रोजेक्ट रद्द होने से इस साल इंफोसिस
को 5 करोड़ डॉलर का झटका लग सकता है। गौरतलब है कि कमजोर नतीजों के बाद
कंपनी ने गाइडेंस घटाकर 10.5-12 फीसदी किया था। वहीं, अब इस झटके के बाद
कंपनी को अपनी गाइडेंस घटाकर 9.91 फीसदी करना पड़ सकता है।