कोलकाता। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि मुद्रास्फीति पूरी तरह नियंत्रण में है और 2014 से इसमें कोई वृद्धि नहीं हुई है। सीतारमण ने उद्योग और कर अधिकारियों के साथ यहां मुलाकात के बाद कहा, "मुद्रास्फीति बिल्कुल नियंत्रण में है। कोई भी हमारी सरकार से मुद्रास्फीति पर सवाल नहीं कर सकता। 2014 से मुद्रास्फीति में कोई वृद्धि नहीं हुई। यह 2009-14 के दौरान (संप्रग-2) ऊंची थी। उस अवधि के दौरान कमोडिटी की मूल्य वृद्धि दो अंकों में थी।"[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]
[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]
[@ TV पर आने से पहले मनोरंजन के लिए फिल्में देखती थीं रीना, लेकिन...]