businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएसटी से 8-9 सालों में जीडीपी में 280 अरब डॉलर का योगदान करेगा उद्योग

Source : business.khaskhabar.com | July 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 industry to add 280 billion dollar to gdp from gst in 8 9 years 233871नई दिल्ली। जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू होने के बाद अगले 8-9 सालों में उद्योग का जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में 280 अरब डॉलर का योगदान करने का अनुमान है। इसका प्रमुख कारण जीएसटी लागू होने से व्यापार में आसानी है। एक अध्ययन में बुधवार को यह जानकारी दी गई।

यह अध्ययन एसोचैम-अश्विन पारेख एडवाइजरी सर्विसिस ने किया है। यह एक वैश्विक प्रबंधन सलाहकार कंपनी है, जिसका कारोबार भारत और ब्रिटेन में है।

अध्ययन में कहा गया है, ‘‘हमारा मानना है कि जीएसटी एक संरचनात्मक सुधार है, जो भारत में जीडीपी की रफ्तार को बढ़ाएगा, हालांकि अल्प अवधि में इसे लागू करने की चुनौतियां हैं। इससे करों का बोझ घटेगा, कारोबार को इनपुट क्रेडिट हासिल होगा, लॉजिस्टिक में बचत होगी और असंगठित क्षेत्र का कारोबार संगठित क्षेत्र को हासिल होगा।’’

एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत ने कहा, ‘‘जीएसटी के सबसे अधिक सकारात्मक प्रभाव ऑक्ट्राय कर का हटना है, जो विभिन्न राज्यों की सीमा पर वसूला जाता था। लंबे समय से इसके हटाने की मांग की जा रही थी।’’

अध्ययन में कहा गया, ‘‘लंबे समय में जीएसटी से छोटी कंपनियों और बड़ी कंपनियों दोनों को फायदा होगा और भारतीय कंपनियां चीन, फिलीपींस और बांग्लादेश की कंपनियों से होड़ कर पाएंगी।’’(आईएएनएस)

[@ कुछ इस तरह पहचाने अपना हिडन टैलेंट]


[@ अश्वेत महिलाएं पाती हैं कम मेहनताना: वियोला डेविस]


[@ चाहें रोमांच तो इवेंट मैनेजमेंट है बेस्ट ऑप्शन]