businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उद्योग जगत ने की बजट की सराहना

Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 industry praises union budget 166218नई दिल्ली। देश के उद्योग जगत ने बुधवार को संसद में पेश हुए केंद्रीय बजट 2017-18 की सराहना की और केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में तेजी लाने, वहनीय गृह निर्माण एवं भारतनेट परियोजना के विस्तार के लिए उठाए गए कदमों की खुलकर तारीफ की। आम बजट में घोषित ऎसे अन्य कदमों, जिनकी उद्योग जगत ने सराहना की है उनमें-मध्यम एवं लघु उद्यमों के कॉर्पोरेट करों की दर में कटौती, ग्रामीण इलाकों में महिला शक्ति केंद्र की स्थापना के लिए 500 करोड रूपये का आवंटन और भारतनेट परियोजना को विस्तार देना शामिल है।

फिक्की के अध्यक्ष पंकज पटेल ने कहा,यह बजट निश्चित तौर पर देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करेगा। यह बिल्कुल सही दिशा में तैयार किया गया है, वित्तीय रूप से विवेकपूर्ण है और देश के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने वाला है। इस बजट की सबसे बडी बात राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में किया गया सुधार है।

सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा,कुल मिलाकर बजट ने भारतीय उद्योग जगत और विदेशी निवेशकों में सकारात्मक माहौल बनाया है कि सरकार वित्तीय दूरदर्शिता के साथ काम करना जारी रखेगी और विकास को गति देने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। कॉर्पोरेट कर में कटौती ने 50 करो़ड रूपये तक का कारोबार करने वाली कंपनियों में खुशी की लहर है।

एसीसीआई के अध्यक्ष सुनील कनोरिया ने कहा,नोटबंदी के बाद ग्रामीण क्षेत्र मुसीबत में थे और छोटे उद्यमों तथा अनौपचारिक सेक्टर को प्रोत्साहन की जरूरत थी। कृषि क्षेत्र के लिए 10 लाख करो़ड रूपये का आवंटन, कृषि उत्पादों की बेहतर कीमत मिल सके इसके लिए उठाए गए कदम, ऎसे उपाय हैं जो कृषि क्षेत्र में सुधार का वाहक बनेंगे।

पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष गोपाल जिवराजका ने कहा, सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए बहुत ही संतुलित बजट पेश किया है। छोटे करदाताओं को कर में छूट दी है, मध्यम एवं लघु उद्योगों तथा सस्ते गृह निर्माण (अफोर्डेबल हाउसिंग) को अवसंरचना क्षेत्र का दर्जा देना, ऎसे कदम हैं जो विकास दर को तेज करेंगे।

फिक्की के महिला संगठन विनिता बिमभेट ने कहा,हम उम्मीद करते हैं कि महिला एवं बाल कल्याण के लिए आवंटित 1,84,632 करो़ड रूपये का बजट गरीबी दूर करने और पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लक्ष्य को हासिल करने में मददगार होगा। हम यह भी देख सकते हैं कि युवाओं और महिलाओं के कौशल विकास को प्राथमिकता दी गई है, जो सतत विकास के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जरूरी भी है। ग्रामीण स्तर पर महिला शक्ति केंद्रों की स्थापना के लिए 500 करो़ड रूपये का बजट महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया अहम कदम है।

रेटिंग एजेंसी मूडी की निवेशक इकाई सोवरीन रिस्क ग्रूप की उपाध्यक्ष विलियम फोस्टर ने कहा,यह बजट सरकार के वित्तीय लक्ष्यों एवं नीतियों का ही अगला कदम है। बजट भाषण में वित्तीय दूरदर्शिता पर बल दिया गया है, जो वित्तीय सुदृढ़ता के लक्ष्य के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ग्रुप के महाप्रबंधक (ओवरसीज बिजनेस) केन्नी ये ने कहा, पिछले वर्ष दूरसंचार क्षेत्र में स्पेक्ट्रमों का आवंटन रद्द करने के बाद देश संचार समस्या से गुजर रहा था, भारतनेट परियोजना को विस्तार देने का फैसला देश के 1.5 लाख ग्राम पंचायतों को तेज गति वाला ब्रॉडबैंड सुनिश्चित होगा। (आईएएनएस)

[@ दरवाजे तोड़ने वाले दया शेट्टी के पास है यह दमदार बाइक]


[@ इस पेड पर फल नहीं औरतें उगती हैं....]


[@ ...जब दुल्हन की निकली 5 साल की बेटी और 4 पति]