businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जुलाई-सितंबर तिमाही में इंडिगो ने 189 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया

Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indigo earns net profit of rs 189 crore in july september quarter 597864नई दिल्ली। प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने शुक्रवार को कहा कि इसने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 188.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। पिछले साल की इसी तिमाही में इसे 1,583.33 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कम लागत वाली एयरलाइन का राजस्व 19.5 प्रतिशत बढ़कर 14,943 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 12,497 करोड़ रुपये था।

राजस्व में वृद्धि पिछले वर्ष की तुलना में तिमाही के दौरान घरेलू यात्रा में तेज वृद्धि के कारण हुई है।

अगर पिछली तिमाही को देखें तो इंडिगो ने जनवरी-मार्च तिमाही में 14,160 करोड़ रुपये की बिक्री पर 919 करोड़ रुपये का लाभ और चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 16,683.1 करोड़ रुपये की बिक्री पर 3,090 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था।

जुलाई-सितंबर तिमाही आमतौर पर विमानन क्षेत्र के लिए कमजोर होती है क्योंकि मानसून की बारिश हवाई यात्रा को प्रतिबंधित करती है।

--आईएएनएस

[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]