businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार में उच्च स्तर पर नए सप्ताह की शुरुआत, सेंसेक्स 1,041 अंक चढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indices start new week on a high sensex up over 1000 pts 516303नई दिल्ली । घरेलू इक्विटी सूचकांकों ने पिछले सप्ताह से अपने लाभ को बढ़ाया और आईटी, मीडिया, रियल्टी, पीएसयू बैंकों में मजबूत खरीदारी के कारण सोमवार को तेजी से उच्च स्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की रिपोर्ट के अनुसार मुद्रास्फीति एक साल पहले की तुलना में अप्रैल में 6.3 प्रतिशत बढ़ी, जो मार्च में देश के चार दशक के उच्चतम स्तर से एक पायदान नीचे है। यह कथित तौर पर 2020 के अंत के बाद पहली आर्थिक सुस्ती है।

सेंसेक्स सोमवार को 1,041 अंक या 1.9 प्रतिशत ऊपर चढ़ कर 55,926 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 316 अंक या 1.9 प्रतिशत ऊपर चढ़ कर 16,669 अंक पर बंद हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा, भारतीय रुपये की सापेक्षिक मजबूती ने भी सोमवार को बेंचमार्क सूचकांकों का समर्थन किया।

एलकेपी सिक्योरिटीज के अनुसंधान प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, "व्यापकतर बाजारों ने भी आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों सूचकांकों में 2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यही प्रवृत्ति प्रतिबिंबित की। हमने फुटवियर, त्वरित सेवा रेस्तरां और रियल्टी शेयरों में गहरी रुचि देखी, जिनमें से कई ने स्मार्ट अप-मूव रिकॉर्ड किया।"

दलाल स्ट्रीट में कमजोर लिस्टिंग स्ट्रीक को जारी रखते हुए, लग्जरी वॉच ब्रांड एथोस के शेयर सोमवार को इसके इश्यू प्राइस 878 रुपये प्रति शेयर से 6 प्रतिशत से अधिक की छूट के साथ एक्सचेंजों में सूचीबद्ध हुए। यह दिन के 8.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 801 रुपये पर बंद हुआ।

--आईएएनएस

[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ ये कैसी टीचर...11 साल के स्टूडेंट को भेजती थी अश्लील मैसेज]