businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लुढ़का

Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indices fall for fourth straight session amid high volatility 514455नयी दिल्ली । वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में भी बिकवाली हावी रही, जिससे बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी लगातार चौथे दिन लाल निशान में बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 276 अंक यानी 0.5 प्रतिशत लुढ़ककर 54,088 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73 अकं यानी 0.5 प्रतिशत फिसलकर 16,167 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार की शुरूआत तेजी में हुई लेकिन अमेरिका की महंगाई दर के आंकड़ों के बाजार धारणा के प्रतिकूल होने की संभावना के कारण बाद के पहर में बिकवाली हावी हो गई।

निफ्टी में वाहन और आईटी के सूचकांक में सबसे तेज गिरावट रही।

एलकेपी सिक्योरिटीज में शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि दोपहर के कारोबार में शेयर बाजार में तेजी आई थी लेकिन अधिकतर कंपनियों में बिकवाली रहने से अंत में यह गिरावट में बंद हुआ। छोटी कंपनियों के सूचकांक में तीन प्रतिशत की गिरावट रही।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि महंगाई बढ़ती रहेगी लेकिन इसका कोई खास असर बाजार पर नहीं रहेगा। निवेशक पहले ही इस तथ्य को स्वीकार कर चुके हैं।

--आईएएनएस

[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]


[@ लियोनार्डो ने ऐसे भगाया तनाव]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]