businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आयात में गिरावट के चलते सितंबर में भारत का व्यापार घाटा कम हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indias trade deficit reduced in september due to decline in imports 593149नई दिल्ली । वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि भारत का व्यापार घाटा अगस्त में 24.2 अरब डॉलर से घटकर सितंबर में 19.4 अरब डॉलर हो गया। सितंबर महीने के दौरान आयात में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है।

देश का निर्यात पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 2.6 प्रतिशत घटकर 34.47 अरब डॉलर रह गया, जबकि सितंबर में आयात 53.84 अरब डॉलर था।

 पिछले महीने निर्यात 34.48 अरब डॉलर था, जबकि आयात 58.64 अरब डॉलर था।

महीने के हिसाब से देखें तो अगस्त की तुलना में सितंबर में निर्यात स्थिर रहा जबकि आयात में 8.2 प्रतिशत की गिरावट आई।

सितंबर के दौरान जिन चीजों के निर्यात पर असर पड़ा उनमें पेट्रोलियम उत्पाद, रत्न एवं आभूषण और इंजीनियरिंग सामान शामिल हैं।

हालांकि, इलेक्ट्रॉनिक सामानों का प्रदर्शन बेहतर रहा।

माह के दौरान सोने का आयात बढ़ गया।(आईएएनएस)

[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]