businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त अवधि में भारत का आम निर्यात मूल्य 19 प्रतिशत बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indias mango export value increased by 19 percent in april august period of the current financial year 596178नई दिल्ली। भारत ने चालू वित्त वर्ष (2023-24) के पहले पांच महीनों में आम के निर्यात के मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है, इसमें 47.98 मिलियन डॉलर यानी 19 फीसदी अधिक मूल्‍य का आम निर्यात किया गया है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में 40.33 मिलियन डॉलर के मूल्य से अधिक।

कृषि मंत्रालय और एपीडा के सहयोग से, भारत ने 2022-23 में 48.53 मिलियन डॉलर मूल्य के 22,963.78 मिलियन टन आमों का निर्यात किया, जबकि चालू वर्ष 2023-24 (अप्रैल-अगस्त) में, भारत ने 47.98 मिलियन डॉलर मूल्य के 27,330.02 मिलियन टन आमों का निर्यात किया है।

सीजन 2023 में आम के निर्यात को बढ़ावा देने की अपनी पहल के एक हिस्से के रूप में, कृषि मंत्रालय और एपीडा ने विकिरण सुविधाओं पर आम की पूर्व-निकासी के लिए वाशी, नासिक, बेंगलुरु और अहमदाबाद में संयुक्त राज्य कृषि विभाग (यूएसडीए) के पशु और पादप स्वास्थ्य निरीक्षण सेवा (एपीएचआईएस) निरीक्षक को आमंत्रित किया था। ।

अमेरिका के अलावा, संबंधित अधिकारियों के निरंतर प्रयासों से, भारत ने जापान को 43.08 मिलियन टन आम, न्यूजीलैंड को 110.99 मिलियन टन आम, ऑस्ट्रेलिया को 58.42 मिलियन टन आम और दक्षिण अफ्रीका को 4.44 मिलियन टन आम निर्यात किया है। इसके अलावा, भारत ने वहां निर्यात के लिए आमों की पूर्व-निकासी के लिए दक्षिण कोरिया से निरीक्षकों को आमंत्रित किया है।

इसने भारत को पादप संरक्षण, संगरोध और भंडारण निदेशालय भारत और पशु और पादप संगरोध एजेंसी दक्षिण कोरिया की संयुक्त देखरेख में अधिकृत वाष्प ताप उपचार सुविधा में उपचारित होने के बाद 18.43 मिलियन टन आम निर्यात करने की अनुमति दी है। ,

--आईएएनएस

[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]