businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दुनिया की शीर्ष जीवन बीमा कंपनियों की सूची में भारत की LIC चौथे स्थान पर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indias lic ranks fourth in the list of worlds top life insurance companies 604215नई दिल्ली। एसएंडपी ग्लोबल इंटेलिजेंस द्वारा जारी नई रैंकिंग के अनुसार, भारत का सरकारी स्वामित्व वाला जीवन बीमा निगम (एलआईसी) दुनिया में चौथा सबसे बड़ा जीवन बीमाकर्ता बनकर उभरा है।

सूची में कंपनियों को 2022 में जीवन, दुर्घटना और स्वास्थ्य संबंधी बीमा के आधार पर स्थान दिया गया है, जो उनकी वित्तीय ताकत को दर्शाता है।

एलआईसी की रैंकिंग का महत्व इस तथ्य से परिलक्षित होता है कि अमेरिका स्थित सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी मेटलाइफ इंक, सबसे बड़े वैश्विक जीवन बीमाकर्ताओं की सूची में सातवें स्थान पर चला गया है। प्रूडेंशियल फाइनेंशियल इंक, अमेरिका में मुख्यालय वाली दूसरी सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है, जो रैंकिंग में आठवें स्थान पर है।

एसएंडपी वैश्विक रैंकिंग के अनुसार, एलियांज एसई, चाइना लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी दुनिया की तीन सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनियां हैं।

छह देशों की यूरोपीय कंपनियों ने जीवन और दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा के आधार पर शीर्ष 50 वैश्विक जीवन बीमाकर्ताओं की सूची में 21 स्थानों पर अपना दबदबा बनाया। यूरोप में ब्रिटेन इस सूची में सबसे अधिक कंपनियों का घर है, जहां सात मुख्यालय हैं।

शीर्ष वैश्विक जीवन बीमाकर्ताओं की सूची में एशिया 17 स्थानों पर है, जो इसे दूसरे सबसे अधिक संख्या वाला क्षेत्र बनाता है।

मुख्यभूमि चीन और जापान पांच कंपनियों के मुख्यालय के साथ एशिया में शीर्ष स्थान पर हैं।

उत्तरी अमेरिका ने अमेरिका में स्थित आठ कंपनियों, कनाडा में दो और बरमूडा में दो कंपनियों के साथ सूची में 12 स्थान प्राप्त किए।

व्यक्तिगत देश के आधार पर शीर्ष 50 की सूची में आठ के साथ अमेरिका में जीवन बीमाकर्ताओं की संख्या सबसे अधिक है।

--आईएएनएस

[@ गुणकारी अंगूर,जानिए इसके 5 लाभ]


[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]