देश का विदेशी पूंजी भंडार 3 अरब डॉलर बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2018 | 

नई दिल्ली। देश का विदेशी पूंजी भंडार 2 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 3 अरब डॉलर बढक़र 417.78 अरब डॉलर हो गया, जो 26,535.3 अरब रुपये के बराबर है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 2.97 अरब डॉलर बढक़र 393.74 अरब डॉलर हो गया, जो 24,999.7 अरब रुपये के बराबर है।
बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।
आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.42 अरब डॉलर रहा, जो 1,305.5 अरब रुपये के बराबर है।
इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 1.27 करोड़ डॉलर बढक़र 1.54 अरब डॉलर हो गया, जो 98 अरब रुपये के बराबर है।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 1.7 करोड़ डॉलर बढक़र 2.07 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 132.1 अरब रुपये के बराबर है।
(आईएएनएस)
[@ बाहुबली के पास है इन कारों का काफिला, जानना चाहेंगे ...]
[@ इस मंदिर में सोने से गर्भवती हो जाती है महिलाएं!]
[@ ...तो इसलिए रोजाना शेव करती है यह हसीना!]