businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय फिनटेक सेक्टर विश्व का तीसरा सबसे बड़ा 'फंडेड इकोसिस्टम', 2024 में जुटाए 1.9 बिलियन डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | Jan 13, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian fintech sector is the third largest funded ecosystem in the world raised $19 billion in 2024 696267बेंगलुरु । भारतीय फिनटेक सेक्टर ने 2024 में 1.9 बिलियन डॉलर जुटाए हैं। इसी के साथ अमेरिका और यूके के बाद देश के फिनटेक सेक्टर ने ग्लोबली तीसरे सबसे बड़े फंडेड फिनटेक इकोसिस्टम के रूप में अपनी पहचान बनाई। सोमवार को आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।



 

प्रमुख मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की तीसरी तिमाही वर्ष की सबसे अधिक फंडेड तिमाही रही, जिसमें 805 मिलियन डॉलर जुटाए गए, जो कि 2023 की तीसरी तिमाही की तुलना में 61 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसके अतिरिक्त, वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान कुल फंडिंग का 59 प्रतिशत सुरक्षित किया गया, जो कि वर्ष के अंत में रिकवरी का संकेत देता है। अगस्त फंडिंग के लिए सबसे मजबूत महीना रहा, जिसने 434 मिलियन डॉलर का योगदान दिया।

ट्रैक्सन की सह-संस्थापक नेहा सिंह ने कहा, "वैश्विक फंडिंग में मंदी के बावजूद, भारत का फिनटेक इकोसिस्टम लचीलापन और अनुकूलनशीलता प्रदर्शित करना जारी रखा। 2024 में दो नए यूनिकॉर्न और रिकॉर्ड आठ आईपीओ का उभरना चुनौतियों के बीच सेक्टर की क्षमता को दर्शाता।"

इस साल आठ आईपीओ और दो यूनिकॉर्न के साथ 26 अधिग्रहण हुए।

सिंह ने कहा, "जैसा कि हम भविष्य की ओर देखते हैं, सेक्टर इन सफलताओं पर निर्माण करने के लिए तैयार है, फाइनेंशियल इंक्लूजन और इनोवेशन को बढ़ावा देते हुए फिनटेक स्पेस में ग्लोबल लीडर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है।"

2024 में फंडिंग परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखा गया, जिसमें तीन 100 मिलियन डॉलर से अधिक फंडिंग राउंड दर्ज किए गए।

डिजिटल लेंडिंग सॉल्यूशंस ने वर्ष के दौरान जुटाई गई कुल फंडिंग का 64 प्रतिशत हिस्सा लिया। इंवेस्टमेंट टेक सेगमेंट ने 320 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई।

बेंगलुरु ने 2024 में फिनटेक फंडिंग के लिए शीर्ष केंद्र के रूप में अपना नेतृत्व बनाए रखा, इसके बाद मुंबई और दिल्ली का स्थान रहा।

फिनटेक परिदृश्य को आकार देने में विनियामक विकास ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अगस्त में फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर एम्पावरमेंट (एफएसीई) को स्व-नियामक संगठन (सेल्फ-रेगुलेटरी ऑर्गनाइजेशन) का दर्जा दिया, जो देश में डिजिटल लोन देने वाले लगभग 80 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करने वाली बॉडी है।

--आईएएनएस

 

[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]