चेन्नई। इंडियन बैंक ने वित्तवर्ष 23 को 5,281.70 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के साथ बंद किया और इक्विटी और बॉन्ड इश्यू के जरिए करीब 7,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। बैंक बोर्ड ने सोमवार को 8.60 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की। इंडियन बैंक ने कहा कि उसने 52,085.27 करोड़ रुपये (45 771.67 करोड़ रुपये) की कुल आय पर 5,281.70 करोड़ रुपये (पिछले वित्त वर्ष 3,944.82 करोड़ रुपये) के कर लाभ के साथ वित्त वर्ष 23 को बंद कर दिया।[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]
[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]
[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]