businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indiabulls housing finance to raise up to rs 1000 cr via public issue of bonds 524783मुंबई । इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है, जिसमें सार्वजनिक निर्गम बांड जारी करके 900 करोड़ रुपये शामिल हैं।

किश्त 2 अंक 8.33 प्रतिशत से 9.55 प्रतिशत प्रति वर्ष तक कूपन दरों के साथ सदस्यता के लिए एनसीडी की विभिन्न श्रृंखला प्रदान करता है।

इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार, 5 सितंबर को खुला और 22 सितंबर को बंद होगा।

किस्त 2 इश्यू के तहत एनसीडी का कार्यकाल 24 महीने (श्रृंखला 1, 2, 3), 36 महीने (श्रृंखला 4, 5, 6) और 60 महीने (श्रृंखला 7, 8) है।

श्रेणी 1 (संस्थागत निवेशक) और श्रेणी 2 (गैर-संस्थागत निवेशक) में एनसीडी धारकों के लिए प्रभावी प्रतिफल (प्रति वर्ष) 8.64 प्रतिशत से 9.05 प्रतिशत तक और श्रेणी 3 (उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तिगत निवेशक) और श्रेणी 4 के लिए (खुदरा व्यक्तिगत निवेशक) धारक 9.04 प्रतिशत से 9.54 प्रतिशत तक हैं।

एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, ए.के. कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के प्रमुख प्रबंधक हैं।

आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज लिमिटेड किश्त 2 इश्यू का डिबेंचर ट्रस्टी है।

एनसीडी को बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

--आईएएनएस


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ यहां कब्र के नीचे सपरिवार रहते हैं, जानिए क्यों ....]


[@ हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री]