businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत-अमेरिका व्यापार दोनों देशों के लिए फायदेमंद : भारत

Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india us trade is beneficial for both countries india 228721नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका का द्विपक्षीय व्यापार दोनों देशों के लिए एक ‘फायदेमंद’ स्थिति में है, हालांकि व्यापार का संतुलन अमेरिका के पक्ष में नहीं है।

वाणिज्य सचिव रीता तेओतिया ने मीडिया को यहां बताया कि अमेरिका ने उन देशों के साथ अपनी व्यापार नीति की समीक्षा शुरू की है, जिसके साथ इसके प्रतिकूल व्यापार संतुलन हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत उस सूची में 9वें स्थान पर है... लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि अमेरिका में भारतीय निर्यात दोनों देशों के लिए फायदेमंद हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे उत्पाद सस्ते हैं और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अमेरिकी उद्योग को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनने में मदद करती है।’’

अधिकारी ने कहा कि जहां भी अमेरिकी सरकार के खरीदारी नियमों के अनुरूप आवश्यकता होती है, उदाहरण के लिए फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर में, वहां भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में अपने संयंत्र स्थापित किए हैं।

वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत में लड़ाकू विमानों के निर्माण के लिए अमेरिका द्वारा किए गए नवीनतम समझौते का हवाला देते हुए कहा, ‘‘दूसरी तरफ, कई अमेरिकी कंपनियों ने भारत में कारोबार करना लाभदायक पाया है, इसलिए उन्होंने यहां अपना आधार स्थापित किया है।’’

लॉकहीड मार्टिन और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने भारत में एफ-16 ब्लॉक 70 लड़ाकू विमान का उत्पादन करने के लिए सोमवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
(आईएएनएस)

[@ ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी]


[@ क्या तीसरी शादी की फिराक में हैं आमिर खान? ]


[@ इस कुएं का भेद अनोखा, जो भी आया वो...!]