भारत-अमेरिका सीईओ फोरम की बैठक 26 जनवरी को!
Source : business.khaskhabar.com | Jan 15, 2015 | 

नई दिल्ली। भारत-अमेरिका सीईओ फोरम की बैठक 26 जनवरी को होने की उम्मीद है। इस बैठक में टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री व हनीवेल के प्रमुख डेविड कोट सहित उद्योग जगत के कई दिग्गज भाग लेंगे। बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा पेशेवरों के रास्ते की वीजा अडचनों को दूर करने के मुद्दों पर विचार विमर्श होगा। मिस्त्री व कोट फोरम के सह अध्यक्ष हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस बार गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ डेविड कोट सहित दिग्गज अमेरिकी उद्योगपतियों का प्रतिनिधिमंडल यहां आ रहा है। सूत्रों ने कहा, "बैठक में टोटलाइजेशन करार व वीजा के मुद्दों पर विचार विमर्श हो सकता है।" भारत लगातार उंचे वीजा शुल्क तथा अमेरिका में काम कर रहे भारतीय पेशेवरों के साथ सामाजिक सुरक्षा लाभ में भेदभाव का मुद्दा उठाता रहा है।