businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत की विकास दर 2017-18 में 7.2 फीसदी रहने का अनुमान : विश्व बैंक

Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india to grow at 72 percent in 2017 18 world bank 220050नई दिल्ली। विश्व बैंक ने नोटबंदी और दीर्घकालीन निवेश वसूली के प्रभाव के मद्देनजर, 2017-18 में भारत की विकास दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

अपने द्विवार्षिक आर्थिक इंडिया डेवलपमेंट अपडेट में विश्व बैंक ने सोमवार को कहा कि विकास दर बढक़र 7.2 फीसदी हो जाएगी, जबकि 2016-17 में यह 6.8 फीसदी थी।

यहां जारी एक रिपोर्ट में विश्व बैंक ने कहा, ‘‘वित्तवर्ष 18 में आर्थिक गतिविधियों के बढऩे की संभावना है। साल 2016-17 के 6.8 फीसदी फीसदी की तुलना में विकास दर के 7.2 फीसदी होने का अनुमान है।’’

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की विकास दर साल 2019-20 में धीरे-धीरे 7.7 फीसदी तक बढ़ेगी।
(आईएएनएस)

[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष ]


[@ भूलकर भी ना करें ये 4 काम, रूठ जाएगी मां लक्ष्मी]


[@ 10 साल पहले अभिषेक ने ऐश्वर्या को ऐसे किया था प्रपोज, तब मानी थी]